नाथन लियोन पर लगा 15% जुर्माना, डिविलियर्स को आउट कर मनाया था विवादित जश्‍न

डरबन : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन पर पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रन आउट करने के बाद की गयी प्रतिक्रिया के लिये उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 118 रन से जीता लेकिन उसके खिलाड़ियों की दूसरी पारी में डिविलियर्स के नाटकीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 10:53 PM

डरबन : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन पर पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रन आउट करने के बाद की गयी प्रतिक्रिया के लिये उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 118 रन से जीता लेकिन उसके खिलाड़ियों की दूसरी पारी में डिविलियर्स के नाटकीय तरीके से रन आउट होने के बाद जश्न मनाने के तरीके पर कड़ी आलोचना हुई.

इसे भी पढ़ें…

ड्रेसिंग रूम जाते समय भिड़े ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, सामने आया वीडियो फुटेज

डिविलियर्स सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम के साथ गफलत के कारण रन आउट हुए थे. इसमें वार्नर ने अहम भूमिका निभायी थी. ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने इसके बाद अपने साथियों के साथ जश्न मनाया. नाथन लियोन ने गिल्ली गिराने के बाद डिविलियर्स की तरफ गेंद फेंकी और अपने साथियों के साथ जश्न मनाने के लिये दौड़ पड़े.

इसे भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 118 रन से रौंदा, वार्नर-डिकाक आपस में भिड़े

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि लियोन की प्रतिक्रिया आचार संहिता का उल्लंघन है. मैच रेफरी जैफ क्रो ने लियोन पर जुर्माना लगाया. उन्हें एक डिमैरिट अंक भी मिला.

Next Article

Exit mobile version