मैच फिक्सिंग मामला : पिच क्यूरेटर सलगावकर छह महीने के लिए निलंबित
दुबई/ मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद( आईसीसी) ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पांडुरंगा सलगांवकर को मंगलवार को छह महीने के लिये निलंबित कर दिया. पुणे क्रिकेट मैदान के क्यूरेटर सलगावकर को यह सजामैच फिक्सिंग की पेशकश के बारे में अधिकारियों को अवगत नहीं कराने के कारण दी गयी है. उनकी सजा पिछले साल […]
दुबई/ मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद( आईसीसी) ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पांडुरंगा सलगांवकर को मंगलवार को छह महीने के लिये निलंबित कर दिया.
पुणे क्रिकेट मैदान के क्यूरेटर सलगावकर को यह सजामैच फिक्सिंग की पेशकश के बारे में अधिकारियों को अवगत नहीं कराने के कारण दी गयी है. उनकी सजा पिछले साल के 25 अक्तूबर से लागू हुई है जिस दिन इस मैदान पर भारत- न्यूजीलैंड का मैच खेला गया था.
वह 25 अप्रैल तब निलंबित रहेंगें. इस मामले में आईसीसी को भ्रष्टाचार रोधी इकाई को कोई सबूत नहीं मिला. इस मैच से पहले पत्रकारों ने मैच फिक्सर बन कर उन से संपर्क किया था.
सलगावकर ने इसकी जानकारी किसी अधिकारी को नहीं दी. आईसीसी ने कहा, ‘ हमने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पाडुरंगा सलगांवकर पर अक्तूबर 2017 में लगाये गये कथित भष्ट्राचार के आरोप की जांच की.
सलगावकर ने मैच फिक्सिंग की कोशिश की जानकारी नहीं दी लेकिन खिलाफ भष्ट्राचार का कोई मामला नहीं मिला. इस आधार पर उसके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया.