हसीन ने पुलिस को सौंपी ऑडियो क्लिप, बोले मोहम्मद शमी- आरोपों की हो पूरी जांच, मैं टेंशन में नहीं
नयी दिल्ली/कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों पर कहा है कि प्रतिदिन मुझपर नये-नये आरोप लगाये जा रहे हैं. मैं इस बारे में कुछ सफाई नहीं देना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मामले की पूरी तरह से और अच्छी तरह से जांच की जाए. आगे […]
नयी दिल्ली/कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों पर कहा है कि प्रतिदिन मुझपर नये-नये आरोप लगाये जा रहे हैं. मैं इस बारे में कुछ सफाई नहीं देना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मामले की पूरी तरह से और अच्छी तरह से जांच की जाए.
आगे उन्होंने कहा कि मुझे बीसीसीआइ पर पूरा भरोसा है. मुझे कोई परेशानी नहीं है. जांच के बाद सारी बातें सामने आ जाएंगी और बीसीसीआइ अपने द्वारा उठाये गये कदम पर विचार करेगा. इससे पहले पत्नी के साथ विवाद होने के बाद पहली बार मोहम्मद शमी ने बयान देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हसीन किसी के बहकावे में आकर गलतबयानी कर रही है. मैं अब भी उससे बात करने का प्रयास कर रहा हूं.वह (हसीन) जिस मोबाइल की बात कर रही है, वह मेरा है ही नहीं. लोग इसे लेकर बेवजह मजाक उड़ा रहे हैं.
हसीन ने लालबाजार जाकर पुलिस को सौंपी ऑडियो क्लिप
हसीन जहां शनिवार को फिर अपने वकील के साथ कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पहुंचीं. उन्होंने पुलिस को कुछ ऑडियो क्लिप व दस्तावेज सौंपे हैं. ऑडियो क्लिप में उनके और शमी के बीच बातचीत रिकार्ड है. पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है. हालांकि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा है कि हसीन जहां के बयान को पुलिस ने रिकॉर्ड किया है. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को हसीन ने मीडिया के सामने भी ऑडियो क्लिप जारी किया था. हसीन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किये थे जो शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताये जा रहे हैं.
किराने की दुकान चलाता है हसीन का पूर्व पति
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं, वहीं मामले में अब नया मोड़ आ गया है. हसीन के पूर्व पति का नाम सामने आया है और उसने बयान भी दिया है. हसीन के पहले पति एसके सैफुद्दीन ने कहा है कि जहां एक महत्वाकांक्षी महिला है. वह जीवन में बहुत कुछ करना चाहती थी. 2010 में तलाक होने के बाद से उसके साथ उनका कोई संबंध नहीं है. उनकी दोनों बेटियों से जरूर हसीन की बात होती रहती है.
Have full faith on BCCI, whatever decision they take will be after much deliberation and investigation. I have no tension regarding that : Mohammed Shami on BCCI keeping a close watch over allegations of his wife Hasin Jahan pic.twitter.com/igMNZupMge
— ANI (@ANI) March 10, 2018