मोहम्मद शमी के अॅाफिसियल टूर के बारे में बीसीसीआई से पुलिस ने पूछा-कहां-कहां गये थे?

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की वूमेन ग्रिवांस सेल की टीम ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ दायर शिकायत की जांच शुरू करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को पत्र भेजकर शमी के श्रीलंका दौरे की पूरी जानकारी मांगी है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ लगाये आरोपों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 3:13 PM


कोलकाता
: कोलकाता पुलिस की वूमेन ग्रिवांस सेल की टीम ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ दायर शिकायत की जांच शुरू करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को पत्र भेजकर शमी के श्रीलंका दौरे की पूरी जानकारी मांगी है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ लगाये आरोपों में यह भी कहा था कि शमी श्रीलंका दौरे से लौटने के दौरान दुबई में ठहर गये थे.

वहां उन्होंने एक लड़की के साथ रात भी गुजारी थी. हसीन के इस आरोप की सत्यता की जांच के लिए वूमेन ग्रिवांस सेल की टीम ने बीसीसीआई से शमी के भारत से श्रीलंका जाने व वहां से भारत वापसी के बीच वह कहां-कहां रहे, इसकी पूरी जानकारी मांगी है. लालबाजार के अधिकारियों का कहना है कि जांच के सिलसिले में यह जानकारी जुटाना बहुत जरूरी है कि शमी श्रीलंका दौरे के दौरान कहां-कहां गये थे.

हालांकि इस मामले में लालबाजार के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि यह मामला काफी हाइप्रोफाइल लोगों का है, इसे देखते हुए हम गुप्त तरीके से इसकी जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version