भारत-अमेरिका शृंखला को ICC की मंजूरी नहीं, भाग लेने वालों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निष्कासित अमेरिकी क्रिकेट संघ द्वारा भारत के खिलाफ प्रस्तावित दो द्विपक्षीय शृंखलाओं को मंजूरी देने से आज इंकार कर दिया. अमेरिकी क्रिकेट संघ को आईसीसी ने जून 2017 में निष्कासित कर दिया था. उसने अप्रैल और मई में भारतीय महिला और पुरुष टीमों के साथ द्विपक्षीय टी20 शृंखलाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 3:31 PM

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निष्कासित अमेरिकी क्रिकेट संघ द्वारा भारत के खिलाफ प्रस्तावित दो द्विपक्षीय शृंखलाओं को मंजूरी देने से आज इंकार कर दिया.

अमेरिकी क्रिकेट संघ को आईसीसी ने जून 2017 में निष्कासित कर दिया था. उसने अप्रैल और मई में भारतीय महिला और पुरुष टीमों के साथ द्विपक्षीय टी20 शृंखलाओं की मेजबानी का ऐलान किया था.

इसे भी पढ़ें…

फिर वायरल हुआ अनुष्का-विराट का रोमांटिक kissing pose

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, दोनों शृंखलायें अनधिकृत हैं जिन्हें बीसीसीआई या आईसीसी मंजूरी नहीं देते. आईसीसी ने यह भी कहा कि इसमें भाग लेने वालों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, यह बात खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ सभी पर लागू होती है.
इसे भी पढ़ें…

Next Article

Exit mobile version