किराये के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं विराट-अनुष्का, रेंट जानकर रह जाएंगे दंग
मुंबई : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फिलहाल भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं हैं, बल्कि अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ कई फोटो शेयर किये. एक तसवीर तो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें कोहली अनुष्का […]
मुंबई : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फिलहाल भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं हैं, बल्कि अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ कई फोटो शेयर किये. एक तसवीर तो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें कोहली अनुष्का को चुंबन दे रहे हैं.
बहरहाल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा और उनकी शादी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल शादी के बाद विराट-अनुष्का 34 करोड़ के फ्लैट में रहने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो अब किराये के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें…
‘2025 तक कोहली तोड़ देंगे सचिन के सौ शतकों का वर्ल्ड रिकार्ड’
विराट-अनुष्का मुंबई के वर्ली में एक रेंट के फ्लैट पर रह रहे हैं. ये फ्लैट राहेजा लीजेंड बिल्डिंग के 40वें फ्लोर पर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोहली और राहेजा बिल्डर्स के बीच अक्टूबर 2017 में ही डील हो गयी थी. कोहली यहां एक साल तक रहेंगे उसके बाद अपने सपनों के घर में शिफ्ट कर जाएंगे. विराट कोहली अभी जिस फ्लैट पर रहे हैं उसका किराया 15 लाख रुपये महीना है.
गौरतलब हो कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी को बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर आराम दिया है. महेंद्र सिंह धौनी इस समय अपने गृह नगर रांची में बेटी जिवा और अपने परिवार वालों के साथ समय गुजार रहे हैं.