पुलिस ने कहा : पत्र मिला, सभी कारगर कदम उठाने पर हो रहा विचार
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को इन दिनों खुद की सुरक्षा का डर सता रहा है. इसलिये उन्होंने लालबाजार में आकर पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हसीन जहां मंगलवार दोपहर को लालबाजार पहुंची. यहां उन्होंने कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार से मिलकर इस मामले में एक पत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें… भावुक हुए मोहम्मद शमी, ट्विटर पर शेयर किया बेटी की तसवीर- लिखा …miss u bebo
पत्र में उन्होंने कहा है, ‘मैं अपने फ्लैट में बेटी के साथ अकेली रहती हूं. मुझे अक्सर अन्य काम के अलावा बेटी को स्कूल लाने व ले लाने के लिए बाहर जाना होता है. पति मोहम्मद शमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद से मुझे खुद की सुरक्षा का डर सता रहा है. इसके कारण पुलिस से आवेदन है कि मेरे लिए सुरक्षा का प्रबंध करें.’
ये भी पढ़ें… मो. शमी की पत्नी हसीन जहां ने खोया आपा, तोड़ा पत्रकारों का कैमरा
इस मामले में सुप्रतीम सरकार ने बताया कि हसीन जहां से उन्हें एक पत्र मिला है. पुलिस इस मामले में क्या कर सकती है, इस बारे में विचार कर जल्द कारगर कदम उठाये जायेंगे. ज्ञात हो कि हसीन जहां मंगलवार सुबह ही खुद का आपा खोकर पत्रकारों से उलझ पड़ी थी. इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार का कैमरा भी तोड़ दिया था. इससे यह साबित होता है कि वह इन दिनों कितने मानसिक तनाव से गुजर रही हैं.