कोलंबो : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से हराकर निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को खेले गये मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात रही कि कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म वापस आ गया.
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट ग्राउंड में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी और 61 गेंद पर 89 रन की तूफानी पारी खेली. इस स्कोर में रोहित ने पांच चौके और उतने की छक्के भी जमाये. लगातार दो मैचों में असफल रहे रोहित शर्मा ने न केवल बांग्लादेश के खिलाफ अपना फॉर्म वापस पा लिया बल्कि टी-20 में युवराज सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें…
40 साल के वसीम जाफर ने First class क्रिकेट में ठोका 18000 रन, सचिन-गावस्कर के क्लब में शामिल
रोहित शर्मा ने टी-20 में युवराज सिंह के सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित अब टी-20 में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित के नाम टी-20 में 75 छक्के हो गये हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज के नाम था. युवी ने टी-20 में 74 छक्के लगाये थे. तीसरे नंबर में सुरेश रैना हैं. उन्होंने टी-20 में 54 छक्के लगाये हैं.
इसे भी पढ़ें…