नागपुर : उम्र और फिटनेस के आधुनिक मानकों को धतका बताते हुए वसीम जाफर ने नाबाद 285 रन की पारी खेलकर युवा शेष भारत टीम के खिलाफ ईरानी कप के दूसरे दिन आज विदर्भ को तीन विकेट पर 589 रन तक पहुंचाया.
चालीस बरस के जाफर ने युवा गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए शानदार पारी खेली. शेष भारत के गेंदबाजों में भारतीय टीम के आफ स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज जयंत यादव भी थे.
जाफर ने 113 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी में 172 रन और जोड़े. वह ईरानी कप में शेष भारत के लिये सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने मुरली विजय का 2012-13 में बनाया 266 रन का रिकार्ड तोड़ा.
इसे भी पढ़ें…
वसीम जाफर ने उम्र को दिखाया ठेंगा, 40 साल की उम्र में जमाया 53वां शतक, पूरा किया 18000 रन
जाफर ने 425 गेंद की अपनी पारी में 34 चौके और एक छक्का जड़ा. गणेश सतीश ने 280 गेंद में 120 रन बनाये. उन्होंने और जाफर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 289 रन जोड़े. इसके बाद जाफर ने अपूर्व वानखेड़े ( नाबाद 44 ) के साथ 91 रन की साझेदारी की.
यह तय है कि विदर्भ जाफर के तिहरे शतक के बाद पारी की घोषणा करेगा. अश्विन ने आज फिर लेग ब्रेक डाली लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. जाफर ने उनकी 83 गेंदों का सामना करके 54 रन बनाये. भारतीय चयनकर्ता यहां युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने आये थे लेकिन जाफर की यादगार पारी जेहन में लेकर लौटे.
इसे भी पढ़ें…