20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसीन जहां ने शमी पर लगाये बेहद गंभीर आरोप, बताया लड़कियों का शौकीन, मैच के दौरान भी लेता था प्रॉस्टिट्यूट्स की सेवाएं

कोलकाता : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पत्नी के लगाये गंभीर आरोपों में वो लगातार फंसते जा रहे हैं. इधर पत्नी हसीन जहां शमी को लेकर रोजाना नये-नये खुलासे कर रही हैं. इंडिया टीवी के साथ बातचीत में हसीन जहां ने पति मोहम्‍मद शमी के खिलाफ […]

कोलकाता : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पत्नी के लगाये गंभीर आरोपों में वो लगातार फंसते जा रहे हैं. इधर पत्नी हसीन जहां शमी को लेकर रोजाना नये-नये खुलासे कर रही हैं.

इंडिया टीवी के साथ बातचीत में हसीन जहां ने पति मोहम्‍मद शमी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये. साक्षात्‍कार के दौरान हसीन ने बताया, शमी को लड़कियों का नशा है. उसे रोज नयी लड़की चाहिए. वो किसी एक औरत का नहीं है.हसीन ने कहा, शमी के साथ मेरी शादी 7 अप्रैल 2014 में हुई. शादी के बाद ही मुझे पता चल गया कि वो लड़कियों के साथ चैट करता है. मुझे यह भी पता चला कि वो अफेयर चलाने में माहिर है. शुरुआत में हमदोनों के बीच नोंक-झोंक होती थी, लड़ाई-झगड़ा होते थे, लेकिन मैं यह सोच कर एडजस्ट कर लेती थी कि चलो उसका नेचर ही ऐसा है. यह सुधरेगा नहीं, जो करता है करने दो.

ऐसा ही हमदोनों के बीच चलता रहा, लेकिन इस बीच उसने मुझे कभी भी पत्नी वाला दर्जा नहीं दिया. मैंने उसके लिए सबकुछ किया. अपनी नौकरी छोड़ी, कैरियर छोड़ दिया. लेकिन पिछले दो साल से इस आदमी ने मेरा जीना हराम कर दिया. तमाम तरह की परेशानियों को झेलते हुए भी मैं उसके साथ रह रही हूं. लेकिन बार-बार टॉर्चर करने पर मैंने भी उसे जवाब देना शुरू किया. वैसे में उसने मुझे घर से बाहर निकल जाने को कहा. उसने कहा कि तुम्‍हें जिसके साथ रहना है रहो, मुझे तुम्‍हारे साथ नहीं रहना, अपनी बच्‍ची को उठाओ और घर से बाहर चली जाओ. अगर, नहीं जाओगी तो मैं तुम्‍हें धक्‍के मार कर घर से बाहर कर दूंगा.

कितनी बार तो उसने मुझे धक्‍के मार कर बाहर कर भी दिया.हसीन ने कहा, शमी ने मुझे धोखा देकर शादी की. जब मैं उसके लाइफ में आ गयी और मेरे साथ उसका रिलेशन हो गया, तब मुझे मालूम हुआ कि पांच साल पहले से उसका एक लड़की के साथ अफेयर है. वो लड़की उसकी फुफी की ननद की बेटी थी. शमी ने मेरे साथ शादी करने के लिए सुसाइड की कोशिश भी की थी.

* कई लड‍़कियों के साथ है शमी का रिश्‍ता

हसीन जहां ने कहा, शमी का कई लड़कियों के साथ संबंध हैं. मैंने तो केवल कुछ लड़कियों की तसवीर सोशल मीडिया में शेयर की है, लेकिन उसके अलावा कई लड़कियों से शमी गंदी और वल्‍गर बातें करता था. लड़कियों से रोमांस करता, चैट करता. फोन पर लड़कियों के साथ घंटों बात करता. प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या) के नंबर पर मैसेज करता है और कॉल करता था.जब मैं शमी को कॉल करती थी कि मुझे घर में मन नहीं लग रहा है तो वो हमेशा मुझसे कहता कि मैच नहीं खेलूं, मैच छोड़कर घर लौट जाऊं क्‍या ? खाओगी क्‍या ? इस तरह के कई उलटे-सीधे जवाब देता था.

* मैच के दौरान भी शमी प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या) के संपर्क में था

हसीन ने शमी पर गंभीर आरोप लगाया कि वो मैच के दौरान भी प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या) के संपर्क में था. मेरे पास उसके फोन कॉल और चैट के रिकॉर्ड हैं. हसीन ने टीवी साक्षात्‍कार में कुलदीप नाम के एक शख्‍स की चर्चा की. उन्‍होंने बताया कि कुलदीप नाम का शख्‍स शमी को लड़की मुहैया करता था. शमी उसे अपना दोस्‍त बताता था. हसीन ने बताया कि कुलदीप शमी को बताता था कि किस प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या) का क्‍या चार्ज है. वो शख्‍स शमी को लड़कियों का फोटो भेजता, फिर शमी लड़की चुनता और कुलदीप को भेजने के लिए कहता. हसीन ने बताया, शमी से जब कुलदीप पूछता था कि किस लड़की को भेजूं नाम बताओ. इसपर शमी कहता था, काम निकल जाने के बाद मैं नाम याद नहीं रखता.

* श्रीलंका दौरे पर पाकिस्‍तानी लड़की को साथ ले जाने वाला था शमी : हसीन

हसीन जहां ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में कहा कि शमी श्रीलंका दौरे पर पाकिस्‍तानी लड़की अलिश्‍बा को साथ लेकर जाने वाला था. लेकिन मैंने जिद कर उसके साथ वहां गयी. हसीन ने बताया, शमी मुझे दौरे पर लेकर नहीं जाना चाहता था. जब मैं उससे कहती कि दूसरे क्रिकेटर तो अपनी पत्नी को साथ लेकर जा रहे हैं तो उसपर वो कहता कि वे सीनियर खिलाड़ी हैं इसलिए उन्‍हें इजाजत मिली होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें