आइपीएल-7:पंजाब के आगे नतमस्तक आरसीबी

बेंगलूर: डेविड मिलर के 29 गेंद में 66 रन की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 32 रन से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पंजाब टीम ने आठ विकेट पर 198 रन बनाये. जवाब में बेंगलूर की टीम 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 11:58 PM

बेंगलूर: डेविड मिलर के 29 गेंद में 66 रन की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 32 रन से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पंजाब टीम ने आठ विकेट पर 198 रन बनाये. जवाब में बेंगलूर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. एबी डिविलियर्स ( 26 गेंद में 53 रन) को छोडकर उसका कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. पंजाब अब आठ मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आरसीबी आठ मैचों में छह अंक के साथ छठे स्थान पर है.

संदीप शर्मा ने एक बार फिर शुरुआती विकेट चटकाकर बेंगलूर को दबाव में ला दिया. उसने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये. वहीं 20 बरस के आफ स्पिनर शिवम शर्मा ने सीनियर स्तर पर अपने पहले ही मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करके प्रभाव छोडा. उसने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये.

इस आईपीएल की खोज तेज गेंदबाज संदीप ने पहले स्पैल में क्रिस गेल ( 4 ) को पवेलियन भेजा. इसके बाद उसने बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया जिनका कैच विकेट के पीछे रिधिमान साहा ने लपका. कोहली टूर्नामेंट में तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं. पार्थिव पटेल के रुप में शर्मा ने अपना तीसरा विकेट लिया. वहीं सचिन राणा ( 18 ) को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा.

युवराज सिंह ( 3 ) ने एक बार फिर कई गेंद खराब की जिससे एबी डिविलियर्स पर दबाव बन गया. शिवम शर्मा ने युवराज को पहली स्लिप में वीरेंद्र सहवाग के हाथों लपकवाया. दस ओवर के बाद बेंगलूर के पांच विकेट 52 रन पर गिर चुके थे और मैच का परिणाम दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ था. एल्बी मोर्कल ( 16 ) ने ग्लेन मैक्सवेल को दो छक्के जडे. उन्हें हालांकि शिवम ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और शार्ट थर्डमैन पर जार्ज बेली के हाथों लपकवाया.

डिविलियर्स ने बालाजी को दो छक्के जडकर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अपनी पारी का छठा छक्का लगाने के प्रयास में वह इसी गेंदबाज को विकेट गंवा बैठे. उनके आउट होने के बाद मैच औपचारिकता मात्र रह गया था. इससे पहले पंजाब को मिलर ने बडा स्कोर दिया. एक समय पंजाब के चार विकेट 11 . 4 ओवर में 116 रन पर गिर गए थे जिसके बाद मिलर और रिधिमान साहा ( 17 ) ने पारी को आगे बढाया. वीरेंद्र सहवाग और मनदीप सिंह ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 35 गेंद में 60 रन बनाये. सहवाग ने 30 रन बनाये और टीम को लय प्रदान की.ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंद में 25 रन जोडे. वह युजवेंद्र चहल की गेंद पर डीप मिडविकेट में कैच देकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के जडे.चहल ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये.

मिलर ने एक बार क्रीज पर जमने के बाद तेजी से रन बनाये. अपनी 29 गेंद की पारी में उसने आठ चौके और तीन छक्के जडे. वह पारी के 17वें ओवर में आउट हुए. मिलर और साहा ने 4 . 5 ओवर में 54 रन जोडे. साहा ने हर्षल पटेल की गेंद पर लांग आफ में एबी डिविलियर्स को कैच दिया. अक्षर पटेल ( 2 ) और शिवम शर्मा ( 4 ) सस्ते में आउट हो गए. सहवाग ने 30 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जडे. उन्होंने मनदीप ( 21 ) के साथ पहले विकेट के लिये 60 रन जोडे.

मैक्सवेल ने युवराज को दो छक्के और एक चौका लगाकर 19 रन बंटोरे. उसे चहल ने डीप मिडविकेट पर मिशेल स्टार्क के हाथों लपकवाया. इसके बाद मिलर और बेली पर जिम्मेदारी आन पडी. पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ नाबाद 40 रन बनाने वाल बेली हालांकि टिक नहीं सके और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Next Article

Exit mobile version