नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आज कहा कि मोहम्मद शमी पर कुछ भी निर्णय तब किया जायेगा जब बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति अपना रिपोर्ट सौपेंगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के आरोपों से घिरे हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद शमी के कई लड़कियों से अवैध संबंध हैं, साथ ही उनपर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया गया है.
Advertisement
IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, शमी पर निर्णय COA की रिपोर्ट के बाद होगा
नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आज कहा कि मोहम्मद शमी पर कुछ भी निर्णय तब किया जायेगा जब बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति अपना रिपोर्ट सौपेंगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के आरोपों से घिरे हैं. उनकी […]
प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय ने बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के चीफ नीरज कुमार को निर्देश दिया है कि वे इस मामले की जांच करें और शमी की पत्नी ने जो भ्रष्टाचार के आरोप उनपर लगाये हैं उनकी जांच करें. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएल की गवर्निंग कौंसिल प्रशासकों की समिति के रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं. बीसीसीआई यह चाहता है कि वह आईपीएल की शुरुआत से पहले ही शमी के मामले की जांच करके इसे निपटा दे.
शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति के खिलाफ अपनी शिकायतों से जुड़े दस्तावेज बीसीसीआई प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय को भेजकर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने को कहा है. जहां के वकील जाकिर हुसैन ने कहा ,‘‘ हमने कोलकाता पुलिस मुख्यालय में दर्ज शिकायत का ब्यौरा और एफआईआर की कापी विनोद राय को भेज दी है.’ जहां ने आरोप लगाया है कि शमी ने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा से इंग्लैंड में बसे व्यवसायी मोहम्मद भाई के कहने पर पैसे लिये थे. राय ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख नीरज कुमार को मामले की जांच के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement