नयी दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर लगातार नये-नये आरोप लगाकर पत्नी हसीन जहां उनकी मुश्किलें कम नहीं होने दे रही है. हसीन जहां ने शमी पर यौन प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के साथ-साथ सबसे संगीन आरोप मैच फिक्सिंग का लगाया है. हसीन का आरोप है कि शमी की पाकिस्तानी दोस्त मैच फिक्सिंग के लिए उन्हें पैसे देती है.
इन सब आरोपों के बीच शमी के बचाव के लिए उनकी पाकिस्तानी दोस्त अलिश्बा मीडिया के सामने आ गयी है और बेबाकी से शमी के साथ अपने संबंधों पर बात कर रही है. अलिश्बा का कहना है कि शमी एक बेहतरीन इंसान है. वे एक सच्चे इंसान है और देश के साथ कभी भी गद्दारी नहीं कर सकते.
शमी की पाकिस्तानी दोस्त अलिश्बा करांची में रहती हैं. उन्होंने कहा कि मैं शमी की फोलोवर हूं, उनकी एक बड़ी फैन हूं. हर फैन की दिली इच्छा होती है कि वह अपने हीरो से मिले. इसी इरादे से संयोगवश दुबई में शमी से मुलाकात हुई थी. एक दिन सुबह शमी के साथ नाश्ता कर रही थी तभी उनकी पत्नी का फोन आया और घबराहट में उन्होंने पत्नी से कह दिया कि अलिश्बा मोहम्मद भाई से पैसे लेने आयी है.
एबीपी चैनल पर दिखाये गये अलिश्बा के बयान में अलिश्बा का कहना है कि शमी को पता था कि उनकी पत्नी उनपर काफी शक करती हैं. हो सकता है इसलिए ही उन्होंने मेरे बारे में ऐसा कहा हो. अलिश्बा का कहना है कि दुबई में मेरी बहन रहती है और मैं वहां हमेशा जाते रहती हूं.
अलिश्बा ने कहा कि शमी पर जो आरोप है, वे गलत है. उनपर घिनौना आरोप लगाया गया है. उन आरोपों में मेरा नाम भी आ रहा है. ऐसे में इसके खंडन के लिए मुझे जहां भी बुलाया जायेगा मैं जाउंगी. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी मोहम्मद भाई को नहीं जानती हूं और शायद शमी भी नहीं जानते होंगे. शमी एक बेहतरीन इंसान है, वे सच्चे हैं, वो देश के साथ कभी भी गद्दारी नहीं कर सकते हैं. ईश्वर उन्हें इन बेबुनियाद आरोपों से जरुर मुक्त करायेगा. इससे बेहतर और क्या होगा कि एक पाकिस्तानी लड़की उनको बेगुनाह बता रही है.