BCCI ने कहा – भारत लौटने से पहले दुबई के एक होटल में दो दिन ठहरे थे शमी
कोलकाता : क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन द्वारा लगाया गया आरोप एक कदम सच्चाई के रास्ते पर और आगे बढ़ गया है. बीसीसीआई द्वारा कोलकाता पुलिस को भेजे गये मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रिका टूर के ब्योरे में यह साफ हो गया कि भारत आने के पहले मोहम्मद शमी दो दिनों के लिए […]
कोलकाता : क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन द्वारा लगाया गया आरोप एक कदम सच्चाई के रास्ते पर और आगे बढ़ गया है. बीसीसीआई द्वारा कोलकाता पुलिस को भेजे गये मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रिका टूर के ब्योरे में यह साफ हो गया कि भारत आने के पहले मोहम्मद शमी दो दिनों के लिए दुबई के एक होटल में ठहरे थे.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रिका से भारत वापसी के दौरान पूरे टूर की जानकारी बीसीसीआई से पत्र भेजकर मांगी गयी थी. बीसीसीआई द्वारा भेजे गये जानकारी में यह खुलासा हुआ है कि भारत लौटने के पहले मोहम्मद शमी दुबई के एक होटल में 17 व 18 फरवरी को ठहरे थे. इसके बाद शमी भारत लौटे थे.
प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि बीसीसीआई से मिली इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस अब कुछ और सवालों का जवाब जानना चाहेगी. मोहम्मद शमी का दुबई के होटल में यह ठहराव बीसीसीआई का आधिकारिक ठहराव था या अपने खर्च पर मोहम्मद शमी ठहरे थे? दुबई के होटल में मोहम्मद शमी सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र खिलाड़ी के रूप में ठहरे थे या अन्य क्रिकेट खिलाड़ी भी वहां ठहरे थे?
इन सवालों का जवाब जानने के लिए फिर से बीसीसीआई से संपर्क किया जायेगा. जिससे पुलिस को जांच से संबंधित इन सवालों का जवाब मिल सके. ज्ञात हो कि क्रिकेटर पति पर हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि उनके पति मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका टूर से लौटते समय दुबई में एक युवती संग रात गुजारी थी. इधर वह युवती ने भी दुबई में होटल में जाकर शमी से ब्रेकफास्ट पर मिलने का खुलासा किया था. हालांकि मोहम्मद शमी ने हसीन जहां द्वारा युवती संग रात गुजारने का उनपर लगाये गये आरोप को खारिज कर दिया था.