महिला आईपीएल का आयोजन अभी सही नहीं : मिताली राज

मुंबई : भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने आज कहा कि बीसीसीआई के पास मजबूत घरेलू ढांचा होने के बाद ही महिलाओं के लिए आईपीएल जैसी प्रतियोगिता का आयोजन समझदारी भरा होगा. मिताली ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का पूल होना जरूरी है जो कि आईपीएल जैसी लीग में खेल सकें. जैसा मैंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 10:30 AM

मुंबई : भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने आज कहा कि बीसीसीआई के पास मजबूत घरेलू ढांचा होने के बाद ही महिलाओं के लिए आईपीएल जैसी प्रतियोगिता का आयोजन समझदारी भरा होगा. मिताली ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का पूल होना जरूरी है जो कि आईपीएल जैसी लीग में खेल सकें. जैसा मैंने कहा कि भारत ए टीम में ही अच्छी खिलाड़ियों की दरकार है.

एक बार जब हमारे पास इस तरह की खिलाड़ी हो जाएंगी तब (महिला) आईपीएल का आयोजन बुद्धिमत्तापूर्ण होगा.’ क्रिकेट बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें स्थान के दौरान महिलाओं के लिए प्रदर्शनी मैचों का आयोजन कर रहा है. इससे महिला आईपीएल के लिए तैयारियां शुरू की जा सकती हैं. मिताली ने कहा, ‘‘आप किसी भी घरेलू खिलाड़ी को ले सकते हैं लेकिन फिर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी में बड़ा अंतर होगा.

यह महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के खिलाफ जा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरी निजी राय है जब आपके पास मजबूत घरेलू ढांचा हो और बेहतर खिलाड़ी हों तभी उन्हें आईपीएल में मौके देने का मतलब बनता है.’ अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी अपनी टेस्ट कप्तान की राय पर सहमति जतायी. झूलन ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल सही है. घरेलू ढांचे को थोड़ा और मजबूत बनाये जाने की जरूरत है. ‘

इस बीच भारत को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है और मिताली ने कहा कि विश्व टी20 से पहले टीम को सही संयोजन की जरूरत है. मिताली ने कहा, ‘‘टीम अब विश्व कप टी20 की तैयारी कर रही है और यह जरूरी है कि विश्व कप से पहले हम अपना संयोजन सही कर लें. इसके लिए हमें टीम में कुछ बदलाव करने होंगे चाहे परिणाम हमारे अनुकूल रहें या नहीं. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारा ध्यान विश्वकप की तैयारियों पर है. ‘

Next Article

Exit mobile version