ममता बनर्जी से 23 को मिलकर अपना पक्ष रखेंगी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने अपनी शिकायत दर्ज करायेंगी. उन्होंने ममता बनर्जी से मिलने का समय मांगा था और उन्हें समय मिल गया है. हसीन जहां 23 तारीख को उनसे मुलाकात करेंगी. हसीन जहां पिछले दिनों काफी दिन […]
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने अपनी शिकायत दर्ज करायेंगी. उन्होंने ममता बनर्जी से मिलने का समय मांगा था और उन्हें समय मिल गया है. हसीन जहां 23 तारीख को उनसे मुलाकात करेंगी.
हसीन जहां पिछले दिनों काफी दिन से ममता बनर्जी से मिलना चाह रहीं थीं. उनका कहना है कि मैं अपनी आपबीती उनसे बताना चाहती हूं ताकि वे तय करें कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा. हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, बलात्कार जैसे आरोप लगाये हैं, साथ ही उन्होंने मीडिया के सामने यह कहा है कि शमी के अनेक लड़कियों के साथ अवैध संबंध हैं और वह उनसे अश्लील बातें करता हैं और उनके साथ रातें बिताता है.