9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में भारत को छह विकेट से हराया

मुंबई : आस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने भारत में अपना अजेय रिकार्ड कायम रखा जिसने वनडे श्रृंखला 3 – 0 से जीती थी. प्रारूप बदलने से भी भारतीय टीम के प्रदर्शन […]


मुंबई :
आस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने भारत में अपना अजेय रिकार्ड कायम रखा जिसने वनडे श्रृंखला 3 – 0 से जीती थी. प्रारूप बदलने से भी भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया और आस्ट्रेलिया ने उसे हर विभाग में उन्नीस साबित कर दिया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 गेंद में 67 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाये.

जवाब में आस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके 18 . 1 ओवर में जीत दर्ज की. भारत के लिए अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका. शिखा पांडे ने दो ओवर में 25 रन दिये लेकिन उसे कोई विकेट नहीं मिल सका. वहीं रूमेली धर ने 2 – 1 ओवर में 28 रन दे डाले लेकिन उसे विकेट नहीं मिला. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया .

एक समय आस्ट्रेलिया संकट में था जब झूलन ने पहले और तीसरे ओवर में विकेट चटकाकर स्कोर दो विकेट पर 29 रन कर दिया. विकेटकीपर एलिसा हीली चार और एशले गार्डनर 15 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद सलामी बल्लेबाज बेठ मूनी ने 32 गेंद में 45 रन बनाये. विलानी ने 33 गेंद पर 39 रन बनाये. दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 79 रन जोड़े. मूनी ने आठ चौके और विलानी ने चार चौके लगाये. गोस्वामी ने मूनी को शिखा पांडे के हाथों लपकवाया. अगले ओवर में लेग स्पिनर पूनम यादव ने विलानी का रिटर्न कैच लपका. कप्तान मेग लानिंग ने 25 गेंद में नाबाद 35 रन बनाये जबकि रशेल हेंस 12 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों 11 गेंद बाकी रहते टीम को जीत तक ले गये.

इससे पहले मंधाना ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये लेकिन अच्छी शुरूआत का मध्यक्रम के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके. मिताली राज 27 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 9 . 3 ओवर में 72 रन बनाये. मंधाना ने बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन को एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. उसने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. आस्ट्रेलिया ने जेमिमा रौद्रिगेज ( 1 ) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ( 13 ) को पवेलियन भेजकर भारतीय रनगति पर अंकुश लगाया. अनुजा पाटिल ने 21 गेंद में 35 रन बनाकर भारत को 150 रन के पार पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें