IPL से पहले RCB को झटका, कूल्टर नाइल बाहर- एंडरसन लेंगे जगह
नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरे एंडरसन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम में चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की जगह लेंगे. आईपीएल की तकनीकी समिति ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. पिछले सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये आठ मैचों में 15 विकेट लेने वाले कूल्टर […]
नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरे एंडरसन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम में चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की जगह लेंगे. आईपीएल की तकनीकी समिति ने शनिवार को इसकी पुष्टि की.
पिछले सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये आठ मैचों में 15 विकेट लेने वाले कूल्टर नाइल चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. नियमों के तहत आरसीबी को रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर्स पूल (आरएपीपी ) में से एक विकल्प चुनने की अनुमति थी और फ्रेंचाइजी ने एंडरसन को उनकी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये पर चुना.
इसे भी पढ़ें…