बॉल टेंम्पर कर रहा था यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, कैमरे में हुआ कैद
केपटाउन : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्राफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टेलीविजन कैमरा में कैद हुई एक घटना के लिये सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. अंपायर निजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान बैनक्राफ्ट से बात की. […]
केपटाउन : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्राफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टेलीविजन कैमरा में कैद हुई एक घटना के लिये सवालों का जवाब देना पड़ सकता है.
अंपायर निजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान बैनक्राफ्ट से बात की. कवर पर क्षेत्ररक्षण करते समय उनके हाथ में कोई चीज देखी गयी जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की.
#SAvsAUS see for yourself. Is that not cheating??? pic.twitter.com/DPC8pkdYg5
— Daya (@ndaya001) March 24, 2018
अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया. जब अंपायर उनसे बात करने के लिये पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह भिन्न वस्तु थे. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिये मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था. अंपायरों ने कोई कार्रवाई नहीं की और गेंद नहीं बदली.