Loading election data...

ऑस्ट्रेलिया ने माना, बैनक्राफ्ट ने की थी गेंद से छेड़खानी

केपटाउन : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्राफ्ट और कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने गेंद से छेड़खानी की. बैनक्राफ्ट को टेलीविजन कैमरों ने गेंद पर कुछ पीली चीज लगाते हुए पकड़ा था. उन्होंने बाद में कहा, मैं गलत समय पर गलत जगह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 10:58 PM

केपटाउन : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्राफ्ट और कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने गेंद से छेड़खानी की.

बैनक्राफ्ट को टेलीविजन कैमरों ने गेंद पर कुछ पीली चीज लगाते हुए पकड़ा था. उन्होंने बाद में कहा, मैं गलत समय पर गलत जगह पर खड़ा था. मैं यहां (संवाददाता सम्मेलन में) आना चाहता था क्योंकि मैं अपने कृत्य के लिये जवाबदेह होना चाहता हूं.

स्मिथ ने कहा, नेतृत्व समूह इसके बारे में जानता था. हमें अपने कृत्य पर बहुत खेद है. उन्होंने हालांकि कहा कि वह कप्तान पद से इस्तीफा नहीं देंगे. अंपायर निजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान बैनक्राफ्ट से बात की. कवर पर क्षेत्ररक्षण करते समय उनके हाथ में कोई चीज देखी गयी जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की.

इसे भी पढ़ें…

बॉल टेंम्‍पर कर रहा था यह ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर, कैमरे में हुआ कैद

अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया. जब अंपायर उनसे बात करने के लिये पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह भिन्न वस्तु थे. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिये मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था. बैनक्राफ्ट ने हालांकि बाद में संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया कि वह टेप से गेंद की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version