देहरादून : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पत्नी हसीन जहां के आरोपों से आहत शमी अब सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये हैं. जानकारी के अनुसार उनके साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो देहरादून से दिल्ली वापस आ रहे थे.
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में शमी के सिर में चोट आयी है और उन्हें तीन से चार टांके लगे हैं. खबरों की मानें तो शमी की कार ट्रक से टकरा गयी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. हादसे के बाद शमी फिलहाल देहरादून में ही आराम कर रहे हैं. हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
आपको बता दें कि शमी पिछले कुछ दिनों से देहरादून में ही थे और वो वहीं प्रैक्टिस में व्यस्त थे. यहां चर्चा कर दें कि बीते कुछ दिन शमी के लिए बेहद ही परेशान करने वाले रहे. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर मारपीट, रेप, हत्या की साजिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई आरोप लगाये हैं.
हालांकि बीसीसीआइ की तरफ से जांच करवाने के बाद उन्हें किसी तरह की मैच फिक्सिंग में लिप्त नहीं पाया गया और उन्हें केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया. बीसीसीआइ की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद उनके लिए आइपीएल में भी खेलने का रास्ता साफ हो गया.
आइपीएल के इस सीजन में वो दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते नजर आयेंगे. इन सब घटनाओं के बाद शमी ने कहा था कि उन्हें यकीन था कि वो बेदाग साबित होंगे और ऐसा ही हुआ.
फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पूरा ध्यान आइपीएल पर है.