बॉल टेंपरिंग : कम सजा से भड़के हरभजन सिंह, आईसीसी पर लगाया पक्षपात का आरोप

नयी दिल्ली : भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट पर मैच फीस का सिर्फ 75 प्रतिशत जुर्माना और प्रतिबंध नहीं लगाने के आईसीसी के फैसले की निंदा की. हरभजन ने 2001 के दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का जिक्र किया जब पांच भारतीयों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, शिवसुंदर दास, दीपदास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 10:28 PM

नयी दिल्ली : भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट पर मैच फीस का सिर्फ 75 प्रतिशत जुर्माना और प्रतिबंध नहीं लगाने के आईसीसी के फैसले की निंदा की.

हरभजन ने 2001 के दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का जिक्र किया जब पांच भारतीयों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, शिवसुंदर दास, दीपदास गुप्ता और उन पर मैच रैफरी माइक डेनिस ने विभिन्न अपराधों में कम से कम एक टेस्ट का प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने 2008 के सिडनी टेस्ट का भी हवाला दिया जब एंड्रयू साइमंडस के खिलाफ कथित नस्लीय टिप्पणी के कारण उन पर तीन टेस्ट का प्रतिबंध लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें…

बेदी ने बॉल टेंपरिंग मामले को आधुनिक क्रिकेट की बड़ी त्रासदी बताया

हरभजन ने ट्वीट किया, वाह आईसीसी वाह. फेयरप्ले. बेनक्रोफ्ट पर कोई प्रतिबंध नहीं जबकि सारे सबूत थे. वहीं 2001 में दक्षिण अफ्रीका में जोरदार अपील करने के कारण हम छह पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और वह भी बिना सबूत के और सिडनी 2008 तो याद होगा.

इसे भी पढ़ें…

बॉल टेंपरिंग : स्मिथ एक टेस्ट के लिये निलंबित, बेनक्राफ्ट पर 75 प्रतिशत जुर्माना और 3 डिमेरिट अंक

दोषी साबित नहीं होने पर भी तीन टेस्ट का प्रतिबंध. अलग-अलग लोग अलग-अलग नियम. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा , एक मैच का प्रतिबंध और मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना स्मिथ के लिये. बेनक्राफ्ट पर 75 प्रतिशत जुर्माना और डिमेरिट अंक. यह समय मिसाल कायम करने का था और यह कैसी सजा सुनाई है.

इसे भी पढ़ें…

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 322 रन से रौंदा, बॉल टेंपरिंग के बाद दूसरा झटका

Next Article

Exit mobile version