बॉल टेंपरिंग : ऑस्‍ट्रेलियाई बोर्ड के फैसले पर टिका वॉर्नर का आईपीएल भविष्‍य

हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग में डेविड वार्नर की भागीदारी को लेकर चल रहे संशय पर सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी पर फैसले का इंतजार करेगी जो गेंद छेड़छाड़ विवाद में फंसा हुआ है. स्टीव स्मिथ और वार्नर केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 5:29 PM

हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग में डेविड वार्नर की भागीदारी को लेकर चल रहे संशय पर सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी पर फैसले का इंतजार करेगी जो गेंद छेड़छाड़ विवाद में फंसा हुआ है.

स्टीव स्मिथ और वार्नर केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंद छेड़छाड़ में शामिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे दिनों के लिये क्रमश: कप्तानी और उप कप्तानी से हट गये थे. लक्ष्मण ने कहा, केपटाउन टेस्ट में जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक सनराइजर्स का संबंध है तो इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी. क्योंकि यह सबकुछ परसों ही हुआ है. हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेंगे.

गेंद से छेड़छाड़ पर कड़ी आलोचनायें झेल रहे स्मिथ ने आज राजस्थान रायल्स की कप्तानी छोड़ दी और वार्नर के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है. वार्नर के खिलाफ किसी तरह की कड़ी कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय इस बारे में नहीं सोच रही है.

लक्ष्मण ने कहा, अभी जो सूचना उपलब्ध है, वह काफी सीमित है. इसलिये हमें और सूचना का इंतजार करना होगा. अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके बारे में चर्चा करेंगे. जहां तक वार्नर का संबंध हैं तो वह सनराइजर्स टीम के लिये बेहतरीन नेतृत्वकर्ता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version