नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है. सहवाग का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2019 का वर्ल्डकप जीत सकती है, बशर्ते की युवा खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धौनी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जाये. सहवाग ने कहा कि विश्वकप के लिए एक वरिष्ठ खिलाड़ी का होना बहुत जरूरी है, जो युवा खिलाड़ियों को सलाह दे सके और उनका मार्गदर्शन कर सके.
Advertisement
धौनी के साथ रहा है विवाद, सहवाग ने कहा, भारत 2019 का विश्वकप जीत सकता है, बशर्तें…
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है. सहवाग का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2019 का वर्ल्डकप जीत सकती है, बशर्ते की युवा खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धौनी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जाये. सहवाग ने कहा कि विश्वकप के लिए एक वरिष्ठ खिलाड़ी […]
सहवाग ने उक्त बातें एक कार्यक्रम के दौरान कही, उन्होंने कहा कि वर्तमान टीम में धौनी से बेहतर और अनुभवी कोई नहीं है. सहवाग ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि वर्ष 2003 के विश्वकप में मैं युवा था, लेकिन मेरे साथ सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और द्रविड़ जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मार्गदर्शन किया.
गौरतलब है कि मीडिया में धौनी और सहवाग के संबंधों पर हमेशा चर्चा होती रही है और कहा जाता है कि सहवाग के साथ धौनी के संबंध अच्छे नहीं है, लेकिन सहवाग का यह बयान उन तमाम विवादों पर विराम लगाता दिखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement