Ball tampering मामले के बाद टीम में स्टीव स्मिथ की जगह लेंगे मैट रेनशॉ
मेलबर्न : क्वीन्सलैंड के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ जल्द ही आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि इस बल्लेबाज को ब्रिस्बेन में शैफील्ड शील्ड फाइनल के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका रवाना होने के लिए कहा गया है. क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार, ‘‘रेनशॉ आज शाम को जोहांनिसबर्ग के लिए रवाना होंगे और केपटाउन में गेंद […]
मेलबर्न : क्वीन्सलैंड के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ जल्द ही आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि इस बल्लेबाज को ब्रिस्बेन में शैफील्ड शील्ड फाइनल के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका रवाना होने के लिए कहा गया है. क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार, ‘‘रेनशॉ आज शाम को जोहांनिसबर्ग के लिए रवाना होंगे और केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ से पैदा हुए संकट को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे.’
टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने चौथे टेस्ट मैच से प्रतिबंधित कर दिया है जबकि कैमरन बैनक्राफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. रेनशॉ क्रिसमस के बाद से ही अच्छी फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने बुल्स की तरफ से फाइनल से पहले तीन शतक जड़े. इससे पहले खराब फार्म के कारण उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह बैनक्राफ्ट ने ली थी.