बॉल टेंपरिंग मामला : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की छींटाकशी खत्म करने की अपील

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल गेंद से छेड़खानी मामले के बाद क्रिकेट की छवि सुधारने की कवायद के तहत आज इस खेल से छींटाकशी समाप्त करने की अपील की. टर्नबुल ने धोखाधड़ी के इस मामले को ‘ऑस्ट्रेलिया के लिये अपमानजनक’ करार दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया था कि उनकी टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 3:08 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल गेंद से छेड़खानी मामले के बाद क्रिकेट की छवि सुधारने की कवायद के तहत आज इस खेल से छींटाकशी समाप्त करने की अपील की.

टर्नबुल ने धोखाधड़ी के इस मामले को ‘ऑस्ट्रेलिया के लिये अपमानजनक’ करार दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया था कि उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी की योजना बनायी थी.

इसे भी पढ़ें….

ऐसा रहा है बॉल टेंपरिंग का इतिहास – मिंट, जिप्पर, दांत और अब रेगमाल, छेड़खानी के नायाब हथकंडे

उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस मामले में निर्णायक रूप से काम करने की मांग की. यह खेल संस्था कल अपना फैसला सुना सकती है. टर्नबुल ने कहा कि अगर क्रिकेट को फिर से आदर्श खेल बनाना है क्रिकेट संस्थाओं को छींटाकशी पर रोक लगानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें….

Ball tapering मामले में आज आपात बैठक, स्मिथ और लीमन के भविष्य पर होगा फैसला

उन्होंने कैनबरा में पत्रकारों से कहा, मेरा मानना है कि छींटाकशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. यह नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। इसका क्रिकेट में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. क्रिकेट का खेल एक बार फिर आदर्श के रूप में स्थापित होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें….

Ball tapering : स्मिथ-वॉर्नर की अभी और दुर्गति होगी

Next Article

Exit mobile version