एक्‍सीडेंट में घायल हुए मोहम्‍मद शमी, तो दर्द से तड़प उठी हसीन जहां, मिलने के लिए हुई रवाना

कोलकाता : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच दुरियां खत्‍म होती नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो सड़क दुर्घटना में घायल शमी से मिलने के लिए बेताब हैं. हसीन अपने पति से मिलने और उनके सेहत की जानकारी लेने के लिए कोलकाता से दिल्‍ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 3:31 PM

कोलकाता : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच दुरियां खत्‍म होती नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो सड़क दुर्घटना में घायल शमी से मिलने के लिए बेताब हैं. हसीन अपने पति से मिलने और उनके सेहत की जानकारी लेने के लिए कोलकाता से दिल्‍ली के लिए रवाना हो गयी हैं.

कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्‍होंने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत भी की. उन्‍होंने कहा, मेरी लड़ाई उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ है. लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती. वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों. लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं क्योंकि वह मेरे पति हैं. उन्होंने कहा, मैं अल्लाह से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगी.

* हसीन के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया शमी ने

हसीन जहां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हैं लेकिन इस क्रिकेटर से संपर्क के सभी प्रयास विफल रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं अपने पति से संपर्क की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपने फोन पर मेरी काल का जवाब नहीं दे रहे. यहां तक की, उनके परिवार के सदस्य भी मुझे नहीं बता रहे हैं कि वह इस समय कहां हैं. मैं बेबस महसूस कर रही हूं.

* सड़क दुर्घटना में चोटिल हुए शमी

गौरतलब हो कि देहरादून से नयी दिल्ली जाते हुए सड़क दुर्घटना में मोहम्‍मद शमी घायल हो गये थे. शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गयी थी और उनके सिर में कुछ टांके लगे थे.
इसे भी पढ़ें….

Next Article

Exit mobile version