जानें, बॉल टेंपरिंग मामले का खुलासा करने वाले शख्‍स को, कैमरामैन से कहा था ”मैच में कुछ गड़बड़ है”

केपटाउन : चौबीस बरस पहले फानी डिविलियर्स ने अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की चूलें हिला दी थी और अब गेंद से छेड़खानी के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कलई खोलने वालों में से वह एक हैं. जनवरी 1994 में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 6:05 PM

केपटाउन : चौबीस बरस पहले फानी डिविलियर्स ने अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की चूलें हिला दी थी और अब गेंद से छेड़खानी के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कलई खोलने वालों में से वह एक हैं.

जनवरी 1994 में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और हार की कगार पर पहुंच गई थी जब ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिये सिर्फ 116 रन की जरूरत थी. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे डिविलियर्स ने 43 रन देकर छह विकेट लिये और दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से चमत्कारिक जीत दर्ज की जबकि उस मैच में उन्हें फालोआन खेलना पड़ा था और शेन वार्न ने 12 विकेट लिये थे.

चौबीस बरस बाद वही डिविलियर्स न्यूलैंड्स में टीवी कमेंटेटर की भूमिका में थे और उन्हें शक हो गया था कि हरी भरी पिच पर नयी गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया को रिवर्स स्विंग कैसे मिल रही है. डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन को बताया कि उन्होंने कैमरा दल को आगाह किया था जिसने कैमरन बेनक्रोफ्ट को पीले टेप के टुकड़े से गेंद को रगड़ते हुए रंगे हाथों पकड़ा.

डिविलियर्स ने कहा, हमने कैमरामैन से कहा कि देखे. वे लोग जरूर गेंद पर कुछ लगा रहे हैं. हरी भरी पिच पर इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं मिलती. यह कोई पाकिस्तानी विकेट नहीं है कि हर सेंटीमीटर पर दरारे हो.

Next Article

Exit mobile version