29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मिथ और वार्नर के कैरियर पर लग सकता है पूर्ण विराम, आईपीएल से बाहर होने का खतरा

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के दागी क्रिकेटरों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर गेंद से छेड़खानी मामले में लंबा प्रतिबंध लग सकता है जिससे उनके आईपीएल ही नहीं बल्कि भारत के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली शृंखला से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बुधवार सुबह इन खिलाड़ियों […]

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के दागी क्रिकेटरों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर गेंद से छेड़खानी मामले में लंबा प्रतिबंध लग सकता है जिससे उनके आईपीएल ही नहीं बल्कि भारत के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली शृंखला से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बुधवार सुबह इन खिलाड़ियों के खिलाफ फैसले का ऐलान करेगा और ऐसी संभावना है कि स्मिथ और वार्नर लंबे समय के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं.

एक साल का प्रतिबंध लगने पर भारत के खिलाफ दिसंबर जनवरी में होने वाली घरेलू शृंखला से भी दोनों को बाहर रहना पड़ सकता है. युवा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशा को जोहानिसबर्ग बुलाकर संकेत दिया गया है कि वार्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट का भी हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनके करार पर भी फैसला होगा.

ऐसा समझा जाता है कि स्मिथ इस झमेले के सुलझने तक खुद को क्रिकेट से दूर कर सकते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट के महारथी वार्नर के लिये ऐसा नहीं कहा जा सकता. बीसीसीआई फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार कर रहा है. यह देखना होगा कि इनके घरेलू बोर्ड से मिलने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र( एनओसी) में क्या लिखा होता है.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, कई मीडिया चैनल इस बात को समझ नहीं रहे हैं कि बीसीसीआई फिलहाल इनके करार रद्द नहीं कर सकता. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के करार में अगर ऐसा प्रावधान है जो उसे इन खिलाड़ियों के निजी लीग खेलने के लिये दी गई एनओसी रद्द करने का अधिकार देता है तो बीसीसीआई के कुछ कहने का तो सवाल ही नहीं उठता.

उन्होंने कहा, इससे उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. यदि सीए के प्रतिबंध में निजी लीग शामिल नहीं है तो वे आईपीएल में खेल सकते हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रपटों के अनुसार वार्नर इस पूरे प्रकरण में मुख्य दोषी है.

सिडनी मार्निंग हेराल्ड के अनुसार, डेविड वार्नर का अंतरराष्ट्रीय कैरियर अस्थिर हो गया है क्योंकि गेंद से छेड़खानी प्रकरण के मद्देनजर उस पर‘ बदमाश’ का ठप्पा लग गया है.

साथी खिलाड़ी उससे काफी नाराज है. समझा जाता है कि वार्नर ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के वाट्सअप ग्रुप से भी अलग कर लिया है. पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झकझोरने वाले गेंद से छेड़खानी के मामले में ‘केंद्रित और संतुलित दृष्टिकोण’ अपनाने की अपील की है.

नब्बे के दशक के आखिर और इस सदी के शुरू में ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में एक का नेतृत्व करने वाले वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के धोखाधड़ी वाले रवैये को ‘निर्णय लेने में गलती’ करार दिया और अपने देश के खिलाड़ियों को खेल भावना से जुड़ी नियमावली को फिर से पढ़ने की सलाह दी.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने गेंद से छेड़खानी मामले के बाद क्रिकेट की छवि सुधारने की कवायद के तहत आज इस खेल से छींटाकशी समाप्त करने की अपील की. टर्नबुल ने धोखाधड़ी के इस मामले को ‘ऑस्ट्रेलिया के लिये अपमानजनक’ करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें