बॉल टेंपरिंग के बाद होटल में दोस्‍तों संग पार्टी कर रहे थे वॉर्नर, साथी क्रिकेटरों ने कहा, बाहर निकालो

केपटाउन : गेंद से छेड़खानी विवाद के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि‘ बदमाश’ डेविड वार्नर को टीम होटल से बाहर किया जाना चाहिये क्योंकि ऐसी खबरें आ रही है कि इस समूचे विवाद के पीछे इस सलामी बल्लेबाज का ही दिमाग था. फाक्स स्पोटर्स डाट एयू के अनुसार वार्नर के नाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 9:17 PM

केपटाउन : गेंद से छेड़खानी विवाद के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि‘ बदमाश’ डेविड वार्नर को टीम होटल से बाहर किया जाना चाहिये क्योंकि ऐसी खबरें आ रही है कि इस समूचे विवाद के पीछे इस सलामी बल्लेबाज का ही दिमाग था.

फाक्स स्पोटर्स डाट एयू के अनुसार वार्नर के नाराज साथी खिलाड़ियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हुक्मरानों से वार्नर को टीम होटल से बाहर करने को कहा है. उन्होंने यह भी चेताया है कि उसके टीम होटल में बने रहने पर उसके और नाराज खिलाड़ियों के बीच कुछ वाकया हो सकता है. वार्नर ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्हाट्सअप ग्रुप से भी अलग कर लिया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मामले की जांच कर रहा है. मीडिया रपटों के अनुसार वार्नर को टीम होटल में शैंपेन पीते और दोस्तों के साथ पार्टी करते पाया गया और उसके नाराज साथी खिलाड़ी चाहते हैं कि उसे टीम होटल से निकाल बाहर किया जाये.

वार्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लग सकता है. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू रेनशा को उनके विकल्प के तौर पर आखिरी टेस्ट के लिये बुला लिया गया है. वार्नर का आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध हो गया है. उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version