28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टीव के बाद डेविड वार्नर ने छोड़ी आईपीएल टीम की कप्तानी

नयी दिल्ली: बॉल टैपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी छोड़ दी है, यह जानकारी आज सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दी गयी. सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के षणमुघम ने टीम के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया ,‘ हालिया घटनाओं को देखते हुए डेविड […]

नयी दिल्ली: बॉल टैपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी छोड़ दी है, यह जानकारी आज सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दी गयी. सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के षणमुघम ने टीम के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया ,‘ हालिया घटनाओं को देखते हुए डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है. टीम के नये कप्तान की घोषणा जल्दी ही की जायेगी .’ वार्नर, आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट को गेंद से छेड़खानी मामले में दोषी पाया गया है . क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तीनों को दक्षिण अफ्रीका से आस्ट्रेलिया रवाना कर दिया है जबकि कोच डेरेन लीमैन को क्लीन चिट दी गई है .

गौरतलब है कि कल आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी थी, उनकी जगह पर अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गयी है. बॉल टैंपरिंग मामले में नाम आने के बाद आस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों पर लोगों का गुस्सा फूटा है. कल आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में आरोपी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बेनक्राफ्ट को दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर कर दिया है.

लीमैन के गुरूमंत्र ने किया आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का बेड़ागर्क, जानें क्या कहा था कोच बनने पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें