आप जब द्रविड़ का नाम लेते हैं तो पहली बार आपके जेहन में क्या आती है : हस्‍सी

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिये गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद खोई साख फिर हासिल करना कठिन होगा. लेकिन इसके बाद खोये सिद्धांत और मूल्यों का फिर पालन करने का मौका होगा. हस्सी ने प्लेयर्स वाइस डाटकाम डाट एयू पर लिखा, मुझे लगता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:57 PM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिये गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद खोई साख फिर हासिल करना कठिन होगा.

लेकिन इसके बाद खोये सिद्धांत और मूल्यों का फिर पालन करने का मौका होगा. हस्सी ने प्लेयर्स वाइस डाटकाम डाट एयू पर लिखा, मुझे लगता है कि पिछले कुछ साल में हम ये सिद्धांत भूल गए हैं. इस समय कई बेहतरीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की नुमाइंदगी कर रहे हैं लेकिन गेंद से छेड़खानी का मसला एकमात्र ऐसा मसला नहीं है जिसमें टीम गलत कारणों से सुर्खियों में है.

स्मिथ क्रिकेट के ‘बैडमैन’, डॉन ब्रैडमैन से हुई तुलना फिर ऐसे किया खेल को शर्मसार

उन्होंने लिखा, अगले कुछ दिन, सप्ताह और महीने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये मुश्किल होंगे. नौकरियां जायेंगी और कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा , यह टीम के लिये एक मौका है कि खोये मूल्यों और संस्कृति को फिर से आत्मसात करे. हम सकारात्मक सोच और खेल भावना के साथ खेले.

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हस्सी ने कहा , आप जब राहुल द्रविड़ का नाम लेते हैं तो पहली बार आपके जेहन में क्या आती है. अगर आप कहेंगे कि उनके 28 शतक तो मुझे हैरानी होगी लेकिन मुझे तब कोई हैरानी नहीं होगी जब आप कहेंगे ‘द वाल ‘. उसने सिद्धांतों और मूल्यों के साथ कभी समझौता नहीं किया.

बॉल टेंपरिंग : स्मिथ-वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया एक साल का बैन, आईपीएल से भी बाहर

Next Article

Exit mobile version