बॉल टेंपरिंग मामले में पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, स्मिथ-वार्नर की सजा को सही ठहराया

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर का मानना है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सही फैसला किया है. स्मिथ और वार्नर के आईपीएल में खेलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है जबकि युवा सलामी बल्लेबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 10:02 PM

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर का मानना है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सही फैसला किया है.

स्मिथ और वार्नर के आईपीएल में खेलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है जबकि युवा सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

इससे पहले आईसीसी ने स्मिथ को एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया था और उन पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया था. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, क्रिकेट को भद्रजनों के खेल के रूप में जाना जाता है. यह ऐसा खेल है जिसके बारे में मेरा मानना है कि इसे पाक साफ तरीके से खेलना जाना चाहिए.

जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए सही फैसला किया गया. जीतना महत्वपूर्ण है लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण है कि आप किस तरह जीतते हो.

Next Article

Exit mobile version