स्मिथ और वार्नर ने गलती की, प्रशंसक मानवीर रवैया अपनाएं : डेरेन लीमैन
जोहांनिसबर्ग : आस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन ने आज स्वीकार किया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने गंभीर गलती की लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक मानवीय रवैया अपनाएं क्योंकि वे बुरे लोग नहीं हैं. लीमैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे जुड़े खिलाड़ियों को काफी गंभीर सजा दी गयी है और उन्हें […]
जोहांनिसबर्ग : आस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन ने आज स्वीकार किया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने गंभीर गलती की लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक मानवीय रवैया अपनाएं क्योंकि वे बुरे लोग नहीं हैं. लीमैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे जुड़े खिलाड़ियों को काफी गंभीर सजा दी गयी है और उन्हें पता है कि उन्हें इसके नतीजों का सामना करना होगा.
उन्होंने भयंकर गलती की लेकिन वे बुरे लोग नहीं हैं. कोच के रूप में मुझे उनके और उनके परिवार के लिए बुरा लग रहा है. मुझे लगता है कि इस पूरे प्रकरण में मीडिया और प्रशंसकों को यह नहीं भूलना चाहिए.’ लीमैन ने कहा कि सभी को याद रखना चाहिए कि हम सभी अपने जीवन में गलती करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इसका मानवीय पहलू है. उन्होंने गलती की, जैसे सभी करते हैं, मैंने भी की हैं. वे युवा हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग उन्हें दूसरा मौका देंगे. उनका स्वास्थ्य हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हाल के समय में टीम को नकारात्मक तरीके से दिखाया गया और हमें अपने खेलने को लेकर कुछ चीजों में बदलाव की जरूरत है.’