वार्नर ने मांगी माफी कहा, मैंने उस खेल को कलंकित किया, जिससे मैं बचपन से प्यार करता हूं
सिडनी : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से एक साल के लिए प्रतिबंधित किये गये पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर ने माफी मांगी और कहा कि मैंने उस खेल को दागदार किया जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं. बॉल टेंपरिंग मामले में वार्नर को मुख्य दोषी माना गया है. स्टीव स्मिथ के साथ-साथ डेविड वार्नर को दक्षिण अफ्रीका […]
सिडनी : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से एक साल के लिए प्रतिबंधित किये गये पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर ने माफी मांगी और कहा कि मैंने उस खेल को दागदार किया जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं. बॉल टेंपरिंग मामले में वार्नर को मुख्य दोषी माना गया है. स्टीव स्मिथ के साथ-साथ डेविड वार्नर को दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में मुख्य योजनाकार माना गया है. इस अपराध में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को एक साल के लिए बैन किया गया है. साथ ही आईपीएल से भी एक साल के लिए बाहर कर दिया गया है.
— David Warner (@davidwarner31) March 29, 2018
वार्नर ने सोशल मीडिया में आस्ट्रेलिया और विश्व के क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगी. उन्होंने लिखा गलती हुई है, जिसने क्रिकेट को डैमज किया है. वार्नर ने लिखा मेरी तरफ से जो गलती हुई उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. मैं उस तनाव को समझता हूं जो मेरे कारण क्रिकेट प्रशंसकों को सहने पड़े हैं. वह क्रिकेट दागदार हुआ है, जिससे हम सब प्यार करते हैं और मैं तब से प्रेम करता हूं जब मैं बच्चा था. उन्होंने लिखा मैं अपने भविष्य को लेकर थोड़ा समय चाहता हूं. मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहता हूं. आपसे कुछ समय बाद मुलाकात होगी.