18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI पर फूटा हसीन जहां का गुस्‍सा, बोली, कॉल गर्ल साथ रखने वाले शमी को कैसे मिल गयी क्‍लीन चिट

कोलकाता : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. घायल पति से मिल के लौटने के बाद हसीन जहां फिर से आक्रमक हो गयी हैं और शमी पर लगातार एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा रही […]

कोलकाता : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. घायल पति से मिल के लौटने के बाद हसीन जहां फिर से आक्रमक हो गयी हैं और शमी पर लगातार एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा रही हैं.

शमी के साथ-साथ हसीन ने अब बीसीसीआई को भी आड़े हाथ लिया है. शमी को क्‍लीन चीट दिये जाने पर हसीन बीसीसीआई से नाराज हैं. उन्‍होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कॉल गर्ल रखने वाले भ्रष्‍ट खिलाड़ी को बोर्ड ने कैसे क्‍लीन चीट दे दी.

हसीन जहां ने बीसीसीआई की जांच पर भी सवाल उठा दिया है. उन्‍होंने कहा, मैं बीसीसीआई की जांच से संतुष्‍ट नहीं हूं. हसीन ने कहा, बीसीसीआई ने शमी के गलत कारनामे को छुपाया है. जब भारत में ही टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी सौग्‍यजीत पर कार्रवाई हो सकती है तो फिर शमी पर क्‍यों नहीं. हसीन ने कहा, बीसीसीआई शमी पर कार्रवाई करने से क्‍यों डर रही है.

इसे भी पढ़ें….

शमी के एक्सीडेंट की खबर पाकर विचलित हुई हसीन जहां, बोली, पति की सलामती के लिए अल्‍लाह से करूंगी दुआ

हालांकि हसीन जहां ने शमी के ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप से इनकार कर दिया. उन्‍होंने कहा, मैंने कभी भी शमी के ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप नहीं लगाया. मैंने केवल इतना कहा था कि जो व्‍यक्ति अपनी पत्नी को धोखा दे सकता है वो देश को भी धोखा दे सकता है.

इसे भी पढ़ें….

शमी की पत्‍नी हसीन जहां ने गांगुली को भी लपेटा, कहा – सौरव को पहले से सब पता था

ज्ञात हो बीसीसीआई की एंटी करप्‍शन सेल ने शमी के खिलाफ जांच में कुछ नहीं पाया. जिसके बाद शमी को बीसीसीआई ने क्‍लीन चीट दे दी और सलाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट को भी प्रभावी कर दिया गया. मामूल हो हसीन के आरोप के बाद बीसीसीआई ने शमी का कॉन्‍ट्रेक्‍ट रोक दिया था.मालूम हो विवादों के बाद शमी और सहीन जहां के बीच दिल्‍ली में पहली बार मुलाकात हुई. शमी से मिलने के बाद मीडिया के सामने हसीन जहां ने बताया कि शमी उनसे बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो अब कोर्ट में उन्‍हें देखेंगे. हसीन ने बताया कि शमी उनकी बेटी के साथ घंटों समय बिताया, लेकिन उनसे कोई बात नहीं की. गौरतलब हो देहरादुन से दिल्‍ली लौटने के दौराप शमी सड़क दुर्घाटना में घायल हो गये थे.

इसे भी पढ़ें….

खाली हाथ लौटी हसीन जहां, शमी ने मिलने से किया इनकार, कहा, कोर्ट में देखूंगा

गौरतलब हो कि हसीन जहां ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में आरोप लगाया था कि शमी को लड़कियों का नशा है. उसे रोज नयी लड़की चाहिए. वो किसी एक औरत का नहीं है.

हसीन ने शमी पर गंभीर आरोप लगाया कि वो मैच के दौरान भी प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या) के संपर्क में था. मेरे पास उसके फोन कॉल और चैट के रिकॉर्ड हैं. हसीन ने टीवी साक्षात्‍कार में कुलदीप नाम के एक शख्‍स की चर्चा की. उन्‍होंने बताया कि कुलदीप नाम का शख्‍स शमी को लड़की मुहैया करता था.

इसे भी पढ़ें….

हसीन जहां ने शमी पर लगाये बेहद गंभीर आरोप, बताया लड़कियों का शौकीन, मैच के दौरान भी लेता था प्रॉस्टिट्यूट्स की सेवाएं

शमी उसे अपना दोस्‍त बताता था. हसीन ने बताया कि कुलदीप शमी को बताता था कि किस प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या) का क्‍या चार्ज है. वो शख्‍स शमी को लड़कियों का फोटो भेजता, फिर शमी लड़की चुनता और कुलदीप को भेजने के लिए कहता. हसीन ने बताया, शमी से जब कुलदीप पूछता था कि किस लड़की को भेजूं नाम बताओ. इसपर शमी कहता था, काम निकल जाने के बाद मैं नाम याद नहीं रखता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें