14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल-7: सिक्‍सर किंग युवराज पर फॉकनर और स्मिथ पड़े भारी

बेंगलूर: युवराज सिंह के बेमिसाल आलराउंड प्रदर्शन पर आस्ट्रेलिया के दो धुरंधरों स्टीवन स्मिथ और जेम्स फाकनर ने पानी फेरकर राजस्थान रायल्स को आज यहां आईपीएल के रोमांचक मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर पांच विकेट की जीत दिलायी. युवराज ने फार्म में वापसी करके 38 गेंद पर सात चौकां और इतने ही छक्क की […]

बेंगलूर: युवराज सिंह के बेमिसाल आलराउंड प्रदर्शन पर आस्ट्रेलिया के दो धुरंधरों स्टीवन स्मिथ और जेम्स फाकनर ने पानी फेरकर राजस्थान रायल्स को आज यहां आईपीएल के रोमांचक मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर पांच विकेट की जीत दिलायी.

युवराज ने फार्म में वापसी करके 38 गेंद पर सात चौकां और इतने ही छक्क की मदद से 83 रन बनाये. उन्होंने एबी डिविलियर्स (32 गेंद पर 58) के साथ चौथे विकेट के लिये 132 रन की साङोदारी की. डिविलियर्स ने अपनी पारी में पांच छक्के और एक चौका लगाया. बेंगलूर ने आखिरी दस ओवर में 133 रन ठोके और कुल पांच विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर खडा किया.

राजस्थान अच्छी शुरुआत के बावजूद बीच में तेजी से विकेट गंवाये. करुण नायर ने 56 रन की पारी खेली लेकिन स्मिथ (21 गेंद पर नाबाद 48 ) और फाकनर : 17 गेंद पर नाबाद 41 : ने डेथ ओवरों में रनों की बरसात करके बेंगलूर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इन दोनों ने केवल 32 गेंदों पर 85 रन की अटूट साङोदारी की जिससे राजस्थान 18 . 5 ओवर में ही पांच विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज कर गया. युवराज ने 35 रन देकर चार विकेट लिये.

एक समय लग रहा था कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आज का दिन केवल युवराज के नाम होने वाला है लेकिन स्मिथ के इरादे कुछ और थे जबकि पिछले साल भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अपने तूफानी तेवर दिखाने वाले फाकनर ने फिर से अपने बल्ले का जलवा दिखाया. यह आईपीएल में तीसरा अवसर है जबकि युवराज ने अर्धशतक बनाया और तीन या इससे अधिक विकेट लिये लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पडा.यह बेंगलूर की नौ मैचों में छठी हार है और उसके लिये प्लेआफ में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गयी है. दूसरी तरफ से राजस्थान ने छठी जीत दर्ज की और उसके 12 अंक हो गये हैं.

नायर और अंजिक्य रहाणे ( 24 ) ने पहले विकेट के लिये 43 गेंदों पर 54 रन की साङोदारी करके रायल्स को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन इसके बाद नौ रन के अंदर चोटी के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवाने से टीम बैकफुट पर चली गयी.रायल्स को पहला झटका बेंगलूर की इस सत्र की खोज यजुवेंद्र चहल ने को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर दिया लेकिन वह युवराज थे जिन्होंने चार गेंद के अंदर कप्तान शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी को आउट करके आरसीबी को जोश में भर दिया था.

युवराज ने अपनी खूबसूरत आर्म बाल पर वाटसन की गिल्लियां बिखेरी और फिर बिन्नी को डीप कवर पर कैच कराया. संजू सैमसन ने उन पर चौका और छक्का लगाया लेकिन युवराज ने इसी ओवर में स्वयं कैच लेकर इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के तेवरों को ठंडा कर दिया. नायर ने एक छोर संभाल रखा था आखिर में युवराज ने ही उनका मिडिल स्टंप उखाडा. नायर ने अपनी पारी में आठ चौके लगाये.

लेकिन दो आस्ट्रेलियाई धुरंधर स्मिथ और फाकनर हार नहीं मानने वाले थे. स्मिथ ने आरोन पर दो चौके और एक छक्का जडा जबकि फाकनर ने यही हाल हमवतन मिशेल स्टार्क का किया. इसके बाद स्मिथ ने अशोक डिंडा पर दो छक्के और दो चौके जडकर कोहली की बौखलाहट बढा दी. फाकनर ने 19वें ओवर में एक चौका और दो छक्के लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने स्क्वायर लेग पर विजयी छक्का जमाया.

स्मिथ ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के जबकि फाकनर ने तीन चौके और तीन छक्के लगाये.इससे पहले बेंगलूर की पारी युवराज और डिविलियर्स के इर्द गिर्द घूमती रही. उन्होंने ऐसे समय में 65 गेंद पर बडी शतकीय साझेदारी निभायी जबकि कप्तान विराट कोहली ( 4 ), विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ( 25 गेंदों पर 19 रन) और भारतीय अंडर . 19 टीम के कप्तान विजय जोल ( 16 ) के विकेट गंवाने से टीम संकट में थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें