जम्मू कश्मीर के स्कूल को सचिन ने दिया 40 लाख, महबूबा ने कहा शुक्रिया
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीलैड) कोष से जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के स्कूल की इमारत निर्माण के लिए 40 लाख रुपये देने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘@सचिन_आरटी का शुक्रिया, जिन्होंने कश्मीर में एक स्कूल की […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीलैड) कोष से जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के स्कूल की इमारत निर्माण के लिए 40 लाख रुपये देने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘@सचिन_आरटी का शुक्रिया, जिन्होंने कश्मीर में एक स्कूल की इमारत के निर्माण के लिए एमपीलैड कोष का इस्तेमाल किया. वह मैदान के बाहर भी हम सभी को प्रेरित करना जारी रख रहे हैं. ‘
इस क्षेत्र के इकलौते स्कूल इंपीरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट दुर्गमुल्ला का निर्माण 2007 में हुआ था. इसमें कक्षा एक से 10 तक लगभग 1000 छात्र पढ़ते हैं. राज्य सभा सदस्य तेंदुलकर के कोष से यहां 10 कक्षाओं, चार प्रयोगशाला, प्रशासनिक ब्लॉक, छह प्रसाधन और एक प्रार्थना हाल का निर्माण किया जाएगा. इससे पहले तेंदुलकर ने दक्षिण मुंबई के एक स्कूल के उन्नयन और कक्षाओं के निर्माण के लिए कोष दिया था. एमपीलैड कोष से तेंदुलकर देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूल और शैक्षिक संस्थानों से जुड़ी 20 परियोजनाओं में 7.4 करोड़ रुपये की राशि दे चुके हैं.