सिडनी : बॉल टेपरिंग विवाद में दोषी पाये जाने के बाद एक साल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रतिबंधित किये गये ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफी मांगी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी गलती मानी और माफी मांगते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा कि एक साल बाद जब बैन हटेगा, तो उन्हें नहीं लगता है कि अब वे कभी भी टीम के लिए खेल पायेंगे.
Advertisement
ball tampering : प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोये वार्नर कहा, मुझे माफ करें, मैं अब कभी टीम के लिए नहीं खेल पाऊंगा
सिडनी : बॉल टेपरिंग विवाद में दोषी पाये जाने के बाद एक साल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रतिबंधित किये गये ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफी मांगी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी गलती मानी और माफी मांगते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा कि एक साल बाद जब बैन हटेगा, तो […]
गौरतलब है कि इससे पहले वार्नर ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से माफ मांगी थी और कहा था कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं. बॉल टेपरिंग मामले में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया गया है. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वॉर्नर ने कहा, बॉल टैंपरिंग जैसी घटना में शामिल होकर मैंने देश को नीचा दिखाया है. यह एक गलत फैसला था. इससे पहले स्टीव स्मिथ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माफी मांग कर चुके हैं. उन्होंने रोते हुए माफी मांगी और कहा कि भविष्य में यह लोगों के लिए सबक होगा.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि बॉल टैपरिंग के मामले में किसी खिलाड़ी पर बैन लगा है. वह भी आस्ट्रेलिया जैसी टीम के शीष खिलाड़ियों पर. आस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रेमी भी इस घटना से बहुत आक्रोश में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement