इरफान पठान जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच बने

श्रीनगर : भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान को जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ( जेकेसीए) ने 2018-19 सत्र के लिए कोच- सह- मेंटर नियुक्त किया है. जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिक बुखारी ने कहा, ‘ वह( पठान) एक साल तक हमारी टीम के कोच- सह- मेंटर रहेंगे.’ राष्ट्रीय टीम के लिए 33 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 1:37 PM


श्रीनगर :
भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान को जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ( जेकेसीए) ने 2018-19 सत्र के लिए कोच- सह- मेंटर नियुक्त किया है. जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिक बुखारी ने कहा, ‘ वह( पठान) एक साल तक हमारी टीम के कोच- सह- मेंटर रहेंगे.’

राष्ट्रीय टीम के लिए 33 साल के पठान ने 2003 से 2012 तक 29 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. पठान पिछले दो घरेलू सत्र में बड़ौदा टीम के कप्तान थे. पठान ने यहां शेर- ए- कश्मीर स्टेडियम में युवा क्रिकेटरों से बातचीत कर अगले स्तर पर पहुंचने के लिए उन्हें अपनी खेल पर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version