IPL 2018 : स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स से जुड़े क्लासेन

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के नाम की आधिकारिक घोषणा की. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाये जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 4:57 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के नाम की आधिकारिक घोषणा की.

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाये जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया जिसके कारण वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

इसे भी पढ़ें…

बॉल टेंपरिंग : स्मिथ-वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया एक साल का बैन, आईपीएल से भी बाहर

बीसीसीआई ने बताया, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पंजीकृत और उपलब्ध खिलाड़ियों के पूल (आरएपीपी) सूची से 50 लाख रुपये में चुना गया. हाल ही में भारत के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला से पदार्पण करने वाले 26 साल के क्लासेन अपने दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे. इसके बाद उन्होंने 20 ओवर के प्रारुप में भी पदार्पण किया. अब तक वह चार एकदिवसीय और तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके है.

इसे भी पढ़ें…

फूट-फूटकर रोये स्‍टीव स्मिथ, नम आंखों से गलती के लिए मांगी क्षमा, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version