स्मिथ और वार्नर को मिल सकती है राहत, प्रतिबंध में कटौती चाहता है आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ
सिडनी : आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने आज कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर बहुत कड़े प्रतिबंध लगाये गए हैं और इसमें कटौती की जानी चाहिए. स्मिथ और वार्नर पर एक साल और बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. सभी खिलाड़ियों ने जज्बाती प्रेस […]
सिडनी : आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने आज कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर बहुत कड़े प्रतिबंध लगाये गए हैं और इसमें कटौती की जानी चाहिए. स्मिथ और वार्नर पर एक साल और बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. सभी खिलाड़ियों ने जज्बाती प्रेस कांफ्रेंस में माफी मांग ली है.
धौनी को मिला पद्मभूषण, तो वीरेंद्र सहवाग ने किया यह ट्वीट…
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के अध्यक्ष ग्रेग डायेर ने कहा ,‘ कई बार इंसाफ त्रुटिपूर्ण भी होता है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रतिबंध बहुत कड़ा है और ज्यादा भी. इन क्रिकेटरों के दुखी चेहरों ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है. यह दुख किसी सजा से कम नहीं है. मुझे लगता है कि पूरा आस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के साथ रोया है. मैं तो रोया हूं.’ उन्होंने कहा ,‘ इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में जल्दी वापसी करनी चाहिए क्योंकि विश्व कप 2019 और एशेज 2019 ज्यादा दूर नहीं है.’