14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया ने बॉल टेंपरिंग को बताया हार की बड़ी वजह

जोहानिसबर्ग : वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से 492 रनों की करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान टिम पेन ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ किए जाने के प्रकारण के बाद हुए हंगामे का टीम के प्रदर्शन पर बड़ा असर पड़ा. जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका […]

जोहानिसबर्ग : वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से 492 रनों की करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान टिम पेन ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ किए जाने के प्रकारण के बाद हुए हंगामे का टीम के प्रदर्शन पर बड़ा असर पड़ा.

जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की शृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली. इसी के साथ मेजबान टीम ने 1969/70 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई घरेलू शृंखला जीती. पेन ने माना कि दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में पहला टेस्ट हारने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी.

इसे भी पढ़ें….

ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 3-1 से शृंखला जीती

उन्होंने कहा, हम इस तथ्य को दरकिनार नहीं कर सकते कि उन्होंने विशुद्ध रूप से कौशल के आधार पर हमें मात दे दी. पेन ने कहा, मुझे लगा कि हम पहले से बेहतर हो जाएंगे.

इसका साफतौर पर हम पर काफी असर पड़ा. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पूरे घटनाक्रम पर चिंतन मनन करेगा और अब हमारे पास घर जाकर नये सिरे से शुरुआत करने का मौका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें