48 साल बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की हुई ऐसी खराब हालत, वॉर्न ने कड़े कदम उठाने की मांग की

सिडनी : दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की नाकामी और विवादों के बाद महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि खेल के हुक्मरानों की जवाबदेही तय होनी चाहिये. दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की शृंखला 3-1 से जीती जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 1969-70 के बाद उसकी पहली जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 3:22 PM

सिडनी : दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की नाकामी और विवादों के बाद महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि खेल के हुक्मरानों की जवाबदेही तय होनी चाहिये.

दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की शृंखला 3-1 से जीती जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 1969-70 के बाद उसकी पहली जीत थी. तीसरे टेस्टमें गेंद से छेड़खानी विवाद में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

वार्न ने कहा , ऑस्ट्रेलिया को कई सवालों का जवाब देना होगा और कुछ कड़े कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया को नये लोगों की जरूरत है जो खेल को लेकर जुनूनी हो और जिन्हें खेल की समझ हो.
जवाबदेही तय होनी चाहिये. ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर लौट सकता है लेकिन सही लोगों की जरूरत है. वार्न ने कहा , हर ओहदे पर बदलाव चाहिये. शीर्ष पर जेम्स सदरलैंडसे लेकर क्रिकेट एक्सीलैंस प्रमुख पैट हावर्ड तक. कोच, बल्लेबाजी कोच सभी को समझना होगा.

Next Article

Exit mobile version