युवराज सिंह और हेजल कीच के रिश्तों पर उठे सवाल का सच क्या है?
मुंबई : क्या क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच अलग हो जायेंगे? क्या उनकी शादी टूट जायेगी? सोशल मीडिया पर ऐसे कई सवाल हैं और न्यूज वेबसाइटों पर इस तरह कि खबरें चल रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है.कुछवेबसाइटरिश्तोंमेंदरारकीखबरें दे रही हैं. इंटरटेनमेंटवेबसाइट पिंकविला की खबर की मानें तो दोनों […]
मुंबई : क्या क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच अलग हो जायेंगे? क्या उनकी शादी टूट जायेगी? सोशल मीडिया पर ऐसे कई सवाल हैं और न्यूज वेबसाइटों पर इस तरह कि खबरें चल रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है.कुछवेबसाइटरिश्तोंमेंदरारकीखबरें दे रही हैं. इंटरटेनमेंटवेबसाइट पिंकविला की खबर की मानें तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और रिश्तों को बचाने के लिए हेजल कीच अपने तरीके से प्रयास कर रही हैं. बताया जा रहा है कि हेजल रिश्तों में हो रही खटपट को ठीक करना चाहतीं है और नहीं चाहती कि ये खबरें मीडिया में आये.
यही कारण है कि वह सोशल मीडिया पर युवराज और उनके भाई जोरावर के साथ तस्वीरें साझा कर यह संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि दोनों के बीच सब ठीक है. सोमवार को उन्होंने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. उन्होंने युवराज के छह छक्कों का वीडियो भी साझा किया है. इन खबरों पर युवराज या हेजल किसी ने भी अबतक कोई बयान नहीं दिया है.
कब हुई मुलाकात कैसे हुई शादी?
साल 2011 में युवराज की मुलाकात हेजल से हुई थी. दोनों की दोस्ती 2014 में हुई. एक साल मुलाकातों का सिलसिला चला इसके बाद शादी हो गयी. नवंबर 2015 में सगाई हुई और एक साल बाद नवंबर 2016 में शादी हुई.