अफरीदी ने पहले कश्मीर राग अलापा, अब तिरंगे के साथ तस्वीर शेयर कर जताया भारत प्रेम

नयी दिल्‍ली : भारत विरोधी ट्वीट कर भारतीय फैन्‍स के गुस्‍से का शिकार हुए पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहीद अफरीदी ने अब तिरंगे के साथ अपनी तसवीर शेयर कर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. हालांकि अफरीदी के तेवर अब भी नरज नहीं पड़े हैं. अफरीदी ने तिरंगे के साथ अपनी तसवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 4:49 PM

नयी दिल्‍ली : भारत विरोधी ट्वीट कर भारतीय फैन्‍स के गुस्‍से का शिकार हुए पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहीद अफरीदी ने अब तिरंगे के साथ अपनी तसवीर शेयर कर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. हालांकि अफरीदी के तेवर अब भी नरज नहीं पड़े हैं.

अफरीदी ने तिरंगे के साथ अपनी तसवीर शेयर करते हुउ ट्वीट किया और लिखा, हम सबका सम्मान करते हैं. यह तस्वीर एक स्पोर्ट्समैन का उदाहरण है, लेकिन जब बात मानवाधिकार की आती है, तो हम सभी अपने मासूम कश्मीरियों के लिए एक ही उम्मीद रखते हैं.

* अफरीदी ने पहले क्या ट्वीट किया था

अफरीदी ने अपने पहले ट्वीट में भारत विरोधी बात लिखी थी और कश्‍मीर में मारे गये आतंकवादियों के लिए हमदर्दी दिखायी थी. उन्‍होंने लिखा था, भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है.

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/981224337645686785?ref_src=twsrc%5Etfw

इसे भी पढ़ें…

भारत विरोधी बयान पर गंभीर का ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’, कहा, नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं अफरीदी

यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है. हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’

* अफरीदी के ट्वीट पर गौतम गंभीर का जवाबी हमला

टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने भारत विरोधी ट्वीट करने पर पाकिस्‍तानी पूर्व क्रिकेट शाहीद अफरीदी को करारा जवाब दिया.

गंभीर ने बेहद मजाकिया अंदाज में अफरीदी को जवाब दिया. गंभीर ने ट्वीट किया और लिखा, मीडिया की ओर से मेरे पास हमारे कश्मीर और यूएन पर अफरीदी के ट्विट पर जवाब देने के लिए फोन आया. इसमें कहना क्या है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके पुराने शब्दकोश में अंडर-19 है, जो उनकी एज ब्रैकेट है. मीडिया को रिलेक्स महसूस करना चाहिए. अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं.

* सोशल मीडिया पर अफरीदी को जमकर पड़ी गाली

अफरीदी ने कश्‍मीर को लेकर जैसा ट्वीट किया था उसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ. भारतीय फैन्‍स ने अफरीदी को जमकर लताड़ लगायी. कुछ फैन्‍स ने तो उन्‍हें सलाह दे डाली की वो राजनीतिक मसले पर न पड़ें. क्रिकेटर हैं क्रिकेट की बात करें. एक अन्‍य यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला कि कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है.

इसे भी पढ़ें…

शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, तो सोशल मीडिया पर भारतीयों ने बता दी औकात

Next Article

Exit mobile version