आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिये बेताब हैं विराट कोहली

बेंगलुरु : कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब दिलाने के लिये हमेशा की तरह प्रेरित और प्रतिबद्ध हैं. आरसीबी इस प्रतियोगिता में अपेक्षा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाया है और तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद वह अब तक खिताब नहीं जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 10:06 PM

बेंगलुरु : कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब दिलाने के लिये हमेशा की तरह प्रेरित और प्रतिबद्ध हैं.

आरसीबी इस प्रतियोगिता में अपेक्षा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाया है और तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद वह अब तक खिताब नहीं जीत सका है. पिछले सत्र में तो कुछ भी उसके अनुकूल नहीं रहा और टीम अंतिम स्थान पर रही थी.

कोहली ने अभ्यास सत्र के बाद कहा, प्रशंसकों से ज्यादा मैं कप जीतने को बेताब हूं. मैं पिछले दस साल से बेंगलूर के साथ हूं और हम तीन बार फाइनल की बाधा पार नहीं कर पाये.

इसे भी पढ़ें…

विराट ने भारत विरोधी बयान पर अफरीदी को लताड़ा, कपिल बोले, ‘कौन है यह ? इसको क्यों महत्व दे रहे हैं?

मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस बार खिताब जीतने के लिये मेरी प्रतिबद्धता 120 प्रतिशत तक होने जा रही है. आरसीबी के पास बल्लेबाजी में इस बार आक्रामकता कुछ कम है लेकिन कोहली ने कहा कि टीम के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है.

उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में बल्लेबाजी आरसीबी का मजबूत पक्ष था लेकिन इस नीलामी में गेंदबाजी को मजबूती देना हमारे लिये सबसे अच्छी बात रही. इस आईपीएल में मैं अपनी संभावना को लेकर आफी आशान्वित हूं.

इसे भी पढ़ें…

अफरीदी को अब ‘क्रिकेट के भगवान’ ने लताड़ा

Next Article

Exit mobile version