मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज स्टीव स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ पूरी सहानुभूति है और मानते हैं कि केपटाउन टेस्ट में जो कुछ भी हुआ वह सब धोखेबाजी नहीं थी, गांगुली ने किताब‘ अ सेंचुरी इज नॉट इनफ’ के लांच के बाद कहा, ‘‘ मुझे स्टीव स्मिथ से पूरी सहानुभूति है और उम्मीद करता हूं कि वह वापसी करेगा और आस्ट्रेलिया के लिए रन जुटायेगा.
आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिये बेताब हैं विराट कोहली
क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह धोखेबाजी थी, सही बात कहूं तो मैं नहीं मानता कि यह धोखा था.’ स्मिथ और डेविड वार्नर को दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था. वहीं कैमरन बैनक्रोफ्ट पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने नौ महीने का प्रतिबंध लगाया. गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं उन्हें( स्मिथ, वार्नर और बैनक्रोफ्ट) शुभकामनाएं दूंगा और उम्मीद करूंगा कि वे वापसी करें और अच्छा खेलें. इसे धोखा कहना सही नहीं होगा.’