अफरीदी के कश्मीर वाले बयान पर फूटा क्रिकेटरों का गुस्सा, ”गब्बर” ने कहा – ”ज्यादा दिमाग मत लगाओ”
नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को कश्मीर मुद्दे पर बोलना महंगा पड़ा. सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, गौतम गंभीर, विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की फटकार के बाद अब टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने भी जमकर लताड़ लगायी है. धवन ने अफरीदी को टैग […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को कश्मीर मुद्दे पर बोलना महंगा पड़ा. सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, गौतम गंभीर, विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की फटकार के बाद अब टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने भी जमकर लताड़ लगायी है.
धवन ने अफरीदी को टैग करते हुए लिखा, पहले खुद के देश की हालत सुधारो. अपनी सोच अपने पास रखो. अपने देश को जो हम कर रहे हैं वो अच्छा है और आगे जो करना है वो हमें अच्छे से पता है. ज्यादा दिमाग मत लगाओ.
गौरतलब हो कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई में 13 आतंकवादी मारे गये थे. इस घटना के दूसरे दिन अफरीदी ने ट्वीट किया और लिखा था, भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है.
इसे भी पढ़ें…
विराट ने भारत विरोधी बयान पर अफरीदी को लताड़ा, कपिल बोले, ‘कौन है यह ? इसको क्यों महत्व दे रहे हैं?
Pehle khudke desh ki haalat sudharo. Apni soch apne paas rakho. Apne desh ka joh hum kar rahe hai woh acha hi hai aur aage jo karna hai woh humein ache se pata hai. Zyaada dimaag mat lagao @SAfridiOfficial
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 5, 2018
यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है. हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’
अफरीदी के ट्वीट के बाद उन्होंने भारतीयों ने सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगायी थी. सबसे पहले टीम इंडिया से बाहर चल रहे बायें हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अफरीदी को लताड़ लगायी थी.
इसे भी पढ़ें…
अफरीदी ने पहले कश्मीर राग अलापा, अब तिरंगे के साथ तस्वीर शेयर कर जताया भारत प्रेम
हालांकि गौतम ने अफरीदी की बातों को गंभीरता के साथ नहीं लिया और उनका मजाक बना दिया. गौतम ने लिखा, अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं. भारतीयों की ओर से फटकार मिलने के बाद अफरीदी ने एक दूसरा ट्वीट किया. जिसमें उसने तिरंगा के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की और भारत प्रेम का ढोंग दिखाया.
गौतम गंभीर के अलावा रैना ने ट्विटर पर अफरीदी को जवाब दिया. मूल रूप से कश्मीर के रैना ने लिखा, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. कश्मीर वह पवित्र भूमि है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ. मुझे उम्मीद है कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी सेना से हमारे कश्मीर में आतंकवाद एवं परोक्ष युद्ध रोकने को कहेंगे. हम शांति चाहते हैं, रक्तपात और हिंसा नहीं.
इसे भी पढ़ें…
भारत विरोधी बयान पर गंभीर का ‘मास्टर स्ट्रोक’, कहा, नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं अफरीदी
जावेद अख्तर ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए। उन्होंने ट्वीट किया, प्रिय अफरीदी, चूंकि आप ऐसा शांतिपूर्ण जम्मू- कश्मीर देखना चाहते हैं जहां मानवाधिकारों का कोई उल्लघंन ना होता हो, कृपया आप इस बात पर ध्यान देंगे कि पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ बंद कर दें और उनके प्रशिक्षण शिविर बंद कर पाक सेना अलगाववादियों की मदद करनी रोक दे. इससे समस्या के हल में बड़ी मदद मिलेगी.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब भी आईपीएल में खेल रहे होते तो अफरीदी ने टिप्पणी नहीं की होती. कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, पैसा बोलता है। अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भी आईपीएल में खेल रहे होते तो लगता नहीं कि अफरीदी ऐसी टिप्पणी करता.
इसे भी पढ़ें…
शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, तो सोशल मीडिया पर भारतीयों ने बता दी औकात
इसके बजाय उन कारणों की निंदा करने की सख्त जरूरत है जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं मिली है( और ये कारण हैं)— पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान का अलगाववादियों को समर्थन. कैफ ने कहा, हम शांति और प्यार चाहते हैं लेकिन शांति दोनों तरफ से ही स्थापित हो सकती है.