स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से खरीदा रिकॉर्ड 6138.1 करोड़ में प्रसारण अधिकार

मुंबई : स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम की द्विपक्षीय घरेलू शृंखलाओं और घरेलू क्रिकेट के अगले पांच साल यानि 2023 के वैश्विक समग्र अधिकार( जीसीआर) आज यहां रिकॉर्ड 6138.1 करोड़ रुपये ( लगभग 94 करोड़ 40 लाख डालर) में खरीदे. अब भारतीय घरेलू क्रिकेट अधिकारों के साथ स्टार का विश्व में क्रिकेट प्रसारण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 6:07 PM

मुंबई : स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम की द्विपक्षीय घरेलू शृंखलाओं और घरेलू क्रिकेट के अगले पांच साल यानि 2023 के वैश्विक समग्र अधिकार( जीसीआर) आज यहां रिकॉर्ड 6138.1 करोड़ रुपये ( लगभग 94 करोड़ 40 लाख डालर) में खरीदे.

अब भारतीय घरेलू क्रिकेट अधिकारों के साथ स्टार का विश्व में क्रिकेट प्रसारण में एक तरह से एकाधिकार बन गया है. उसने आईपीएल के अधिकार रिकार्ड 16,347 करोड़ रुपये में खरीदे थे. इसके अलावा उसके पास आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों ( महिला और पुरुष विश्व कप और विश्व टी20) के भी अधिकार हैं.

इसे भी पढ़ें…

अफरीदी पर बरसे ‘गब्‍बर’, कहा – ‘पहले अपने देश की हालत सुधारो, ज्‍यादा दिमाग मत लगाओ’

वैश्विक समग्र अधिकार में भारत और शेष विश्व के प्रसारण के अलावा डिजिटल अधिकार भी शामिल हैं. स्टार ने एक बार फिर सोनी और रिलायंस जियो को पीछे छोड़ा. इन तीनों के बीच प्रसारण अधिकार के लिये मची होड़ में बीसीसीआई का फायदा हुआ जिसे फिर से लगभग एक अरब डालर का करार मिला.

इसे भी पढ़ें…

स्मिथ के समर्थन में आये गांगुली, कहा, वह धोखेबाज नहीं

बोली प्रक्रिया तीन दिन तक चली. पहले दिन यहां 4442 करोड़ रुपये पर रुकी जबकि कल यह 6000 करोड़ रुपये की संख्या को पार कर गयी. पिछली बार 2012 में स्टार टीवी ने 3851 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अधिकार हासिल किये थे. पिछली बार 2012 में स्टार टीवी ने 3851 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अधिकार हासिल किए थे. भारत पांच साल के दौरान तीनों प्रारुपों में 102 मैच खेलेगा.

Next Article

Exit mobile version